राजस्थान LEEP (Lateral Entry in Engineering Programs) राजस्थान के 139 कॉलेजों में इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय परीक्षा जारी की गई है।
इस परीक्षा को राजस्थान बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन कोटा (RTU) द्वारा आयोजित करवाया जाता है। राजस्थान LEEP आवेदन पत्र 2022 को आप ऑफिसियल वेबसाइट rtu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन भर सकते है। इसमें एम एनआई टी जयपुर, बी आई टी एस पिलानी जैसे कुछ अन्य और प्राइवेट यूनिवर्सिटी कॉलेज शामिल नहीं किए हैं।

इस प्रक्रिया में मुख्य रूप से 4 चरण होते हैं 1. ऑनलाइन पंजीकरण 2. फॉर्म भरना और विकल्पों का चयन 3. रैंक और पसंद के अनुसार सीट का आवंटन 4. प्रवेश के लिए भौतिक रिपोर्टिंग और दस्तावेज़ को सत्यापन करना। सीट आवंटन के कुल चार राउंड होते हैं।
Contents
Leep Full Form – What is LEEP form?
राजस्थान LEEP (Lateral Entry in Engineering Program) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा द्वारा तकनीकी शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर से आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है।
LEEP Full Form – Lateral Entry in Engineering Program.
- L – Lateral
- E – Entry
- E – Engineering
- P – Program
LEEP hindi full Form – इंजीनियरिंग कार्यक्रम में पार्श्व प्रवेश!
Examination Information in Brief – Table
प्रवेश परीक्षा का नाम | Rajasthan Lateral Entry in Engineering Programs (इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में राजस्थान पार्श्व प्रवेश) |
आयोजनकर्ता | Rajasthan Board of Technical Education (राजस्थान तकनीकी शिक्षा बोर्ड) |
Official Website | rtu.ac.in |
भाग लेने वाले कॉलेजों की संख्या | 139 |
कॉलेज बहिष्कृत | MNIT Jaipur, BITS Pilani, Other Deemed and Private Universities |
प्रस्तावित पाठ्यक्रम | B.Tech/BE |
LEEP 2022 Application Applying Process – LEEP 2022 प्रक्रिया
राजस्थान LEEP आवेदन पत्र 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया उपलब्ध कराई गई है। आवदेनकर्ता उम्मीदवारों से अनुरोध है कि फॉर्म जमा करने से पहले आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर ले फिर आवेदन करे अन्यथा बाद में सुधार नहीं हो पायेगा। अभ्यार्थी फॉर्म भरते समय त्रुटियों से बचे और सुनिश्चित कर लें कि फॉर्म भरते समय उत्पन्न विशिष्ट आईडी/आवेदन संख्या को नोट कर लें और फॉर्म जमा होने के बाद सूचना विवरण में सुधार की कोई प्रक्रिया सही नहीं होगी।
Eligibility for Rajasthan LEEP 2022 – राजस्थान एलईईपी 2022 के लिए पात्रता
हम सबको पता है किसी भी प्रकार परीक्षा के लिए पात्रता निर्धारित की हुई होती है वैसे इसकी भी योग्यता निर्धारित की गई है।
योग्यता इस प्रकार –
- प्राधिकरण आवदेनकर्ता के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड के अनुसार सलाह दी जाती है कि सीट आवंटन के लिए आवेदन करने से पहले वे अपनी पात्रता समग्र और शाखावार अवश्य जांच लें।
- आवेदन-कर्ताओं के पास सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए न्यूनतम 45% और आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए AICTE द्वारा अनुमोदित विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी की डिप्लोमा डिग्री में न्यूनतम 40% स्कोर होना आवश्यक है।
- गणित में B.Sc डिग्री वाले आवदेनकर्ता आवेदन कर सकते हैं यदि उनके पास सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम स्कोर 45% और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम स्कोर 40% हो।
How To fill the Form Leep 2022 – लीप 2022 का फॉर्म कैसे भरें
लीप 2022 का फॉर्म कैसे भरें इसके लिए हमने आपको आगे स्टेप्स बताए है जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते है।
- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपके सामने होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर रजिस्टर करना होगा।
- फिर नया पेज ओपन होगा जिसमे पूछे गए सभी आवश्यक व्यक्तिगत दस्तावेजों का विवरण भरें व साथ ही आवश्यक दस्तावेजों को वेबसाइट पर अपलोड करें।
- फिर आपको शुल्क भुगतान के लिए आगे बढ़ने के लिए नियम और शर्तें स्वीकार करें।
- आप शुल्क का भुगतान आसानी से नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है।
- इस प्रकार आप सफलतापूर्वक शुल्क जमा करने के बाद आपके सामने फिर एक डाउनलोड विकल्प दिखाई देगा जिसमे आपका आवेदन फॉर्म होगा उसको डाउनलोड करें और सुरक्षा के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकल दे।
What is Expected Schedule for LEEP 2022?
LEEP 2022 के लिए अपेक्षित कार्यक्रम नवंबर महीने में 2022 के आसपास शुरू होगा।
LEEP के लिए आवेदन शुल्क क्या है?
राजस्थान LEEP के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए होती है।
LEEP फॉर्म कहां भरा जा सकता है?
LEEP फॉर्म को उनकी आधिकारिक वेबसाइट rtu.ac.in पर ही भरा जा सकता है।
Conclusion
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई Rajasthan LEEP Application Form 2022 – Check Eligibility & Courses rtu.ac.in जानकारी से संबंधित कोई सवाल यह सुझाव है तब हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे।
Review & Discussion